इंदौर। मध्य प्रदेश के धार जिले के एक युवक के साथ इंदौर में शादी के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित दूल्हे की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शादी कराने वाले कथित पंडित और पूरे गिरोह की तलाश जारी है।
धार जिले के रहने वाले फरियादी सुनील चौहान ने शादी के लिए मोबाइल नंबर के जरिए पंडित अजय जोशी से संपर्क किया था। पंडित ने सुनील को एक युवती की फोटो भेजी, जिसे देखकर सुनील ने शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद पंडित ने उसे भरोसा दिलाया कि इंदौर आ जाइए, यहीं लड़की और उसके परिवार से मुलाकात कराकर शादी करवा दी जाएगी।
जब फरियादी इंदौर पहुंचा तो वहां युवती, उसका भाई और एक व्यक्ति चाचा बनकर मौजूद मिला। सभी ने मिलकर नोटरी के जरिए शादी की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी दौरान पंडित ने 1 लाख 20 हजार रुपये लिए और मौके से फरार हो गया, साथ ही उसका मोबाइल भी बंद हो गया। बाद में जब सुनील ने युवती और उसके भाई से सवाल किए तो सामने आया कि पूरी शादी फर्जी तरीके से रचाई जा रही थी और उन्हें भी सिर्फ यहां बुलाया गया था।
पीड़ित ने एमजी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस फरार पंडित और इस शादी ठगी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

