इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 69वीं राष्ट्रीय शालेय स्क्वैश प्रतियोगिता-2025 का भव्य आगाज़ हो चुका है। बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट की शुरुआत की। देश के 13 राज्यों—मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, मणिपुर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश—से कुल 124 होनहार खिलाड़ी, जिनमें बालक और बालिकाएँ दोनों शामिल हैं, इंदौर पहुंचे हैं। सभी खिलाड़ी 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं और जीत के लिए मैदान में पूरी जान लगा रहे हैं।
यह प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर तक इंदौर के एक निजी स्कूल में आयोजित की जा रही है। खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन से लेकर सुरक्षा तक की संपूर्ण व्यवस्था जिला शिक्षा विभाग ने की है। टूर्नामेंट में बॉयज़ और गर्ल्स अंडर-17 और अंडर-19 की चार कैटेगरी में नॉक-आउट मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें 30 से ज्यादा रोमांचक मैच शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी शांता स्वामी भार्गव का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार खेल और शिक्षा को बराबर महत्व दे रही है, और इंदौर लगातार राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की मेजबानी कर रहा है, जिससे बच्चों को बड़ा मंच मिल रहा है। वहीं उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बार जीत जरूरी नहीं होती, लेकिन खेल को जीवन का हिस्सा बना लो, जीत खुद-ब-खुद आपके पीछे आएगी। खेल शरीर और मन दोनों को मजबूत बनाता है। सभी खिलाड़ियों को उन्होंने शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता आयोजन के लिए शहर के शिक्षकों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। फाइनल मुकाबले 13 दिसंबर को होंगे और इसके बाद विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

