भारतीय क्रिकेट में एक नया सुपरस्टार जन्म ले चुका है। सिर्फ 14 साल की उम्र में बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने वह कर दिखाया है, जिसकी सोच तक बड़े-बड़े दिग्गज नहीं पहुंच पाते। आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचने वाले वैभव ने अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ऐसा तूफान मचाया कि पूरा क्रिकेट जगत दंग रह गया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ओपनिंग करते हुए वैभव ने महाराष्ट्र के गेंदबाज़ों पर बे mercy हमला किया। सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़ते हुए उन्होंने 61 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। मैदान पर बैठी भीड़ इस नन्हे तूफ़ान के सामने खड़े होकर तालियां बजाती रह गई।
इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी दुनिया के पहले ऐसे टीनएजर बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर में तीन T20 शतक लगाए हों। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 16 मैच खेलकर हासिल की है। इससे पहले वे IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ और एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में UAE के खिलाफ शतक लगा चुके हैं।
टीनएजर के रूप में सबसे ज्यादा T20 शतक जमाने की सूची में वैभव अब सबसे ऊपर हैं और उनके पीछे बाकी युवा बल्लेबाज़ कहीं दूर नजर आते हैं। यही नहीं, वैभव ने 14 साल 250 दिन की उम्र में शतक ठोककर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो अब तक विजय जोल के पास था।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी की पारी में जिस तरह की मैच समझ, स्ट्राइकिंग और परिपक्वता दिख रही है, वह बताता है कि भारत को शायद अपना अगला बड़ा बल्लेबाज़ मिल चुका है। इतनी कम उम्र में ऐसी निरंतरता बेहद दुर्लभ है, और अगर वैभव इसी फॉर्म में आगे बढ़ते रहे, तो वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बन सकते हैं।

