पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। राज्य की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और सुबह 11 बजे तक पूरे राज्य में 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कुल 18 जिलों में आज वोटिंग हो रही है और हर जिले से मतदाताओं के जोश की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
कई जिलों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। मौसम सुहावना होने के कारण लोगों में वोट डालने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। निर्वाचन आयोग का कहना है कि दोपहर के बाद मतदान प्रतिशत में और बढ़ोतरी की संभावना है।
अगर जिलों की बात करें तो सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग लखीसराय जिले में हुई है, जहां 30.32 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके बाद बेगूसराय में 30.37%, गोपालगंज में 30.04% और सरहसा में 29.68% मतदान दर्ज किया गया। वहीं पटना जिले में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी रही, जहां सिर्फ 23.71 प्रतिशत लोगों ने अब तक वोट डाला है।
अन्य जिलों में भोजपुर में 26.76%, बक्सर में 28.02%, दरभंगा में 26.07%, खगड़िया में 28.96%, मधेपुरा में 28.46%, मुंगेर में 26.68%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, नालंदा में 26.86%, समस्तीपुर में 27.92%, सारण में 28.52%, शेखपुरा में 26.04%, सिवान में 27.09% और वैशाली में 28.67% मतदान हुआ है।
बिहार में लोकतंत्र का यह पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हर ओर से यही संदेश आ रहा है — “वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार।”

