बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और इसमें जनता को कई बड़े वादे किए हैं। पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए देने, युवाओं को रोजगार और कोचिंग सुविधाएं देने और शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली-पंजाब मॉडल लागू करने जैसी घोषणाएं की हैं।
आप के घोषणा पत्र के अनुसार अगर पार्टी की सरकार बनती है, तो राज्य के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इसके साथ ही पुराने बिजली बिल माफ किए जाएंगे और सोलर सब्सिडी योजना शुरू की जाएगी, जिससे लोग सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित हों।
महिलाओं के लिए भी पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं। मैया सम्मान योजना के तहत हर माह महिलाओं को 3,000 रुपए आर्थिक सहायता मिलेगी। महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। साथ ही 10 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा, जिससे महिलाएं अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकें। रसोइयों और सहायिकाओं का वेतन बढ़ाकर 12,000 रुपए प्रतिमाह करने का भी वादा किया गया है।
युवाओं और शिक्षा पर भी पार्टी ने खास ध्यान दिया है। हर पंचायत में आधुनिक स्कूल बनाए जाएंगे, स्मार्ट क्लासरूम और लैब का प्रावधान होगा, और प्रशिक्षित शिक्षक तैनात किए जाएंगे। अब बिहार के युवाओं को बाहर जाकर SSC, UPSC, NEET और JEE की कोचिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य में ही मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
महिलाओं और बेटियों के लिए “बेटी प्रोत्साहन योजना” की भी घोषणा की गई है। इसके तहत 10वीं पास बेटियों को 1 लाख, 12वीं पास को 2 लाख और ग्रेजुएशन पूरी करने पर 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
AAP का कहना है कि यह घोषणा पत्र जनता के हक और भरोसे का दस्तावेज है और बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा देने वाला साबित होगा।

