तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान – हर महिला को 30 हज़ार, किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, OPS होगी लागू!

 पटना। Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन है, और इस मौके पर आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक के बाद एक बड़े ऐलान किए। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो आने वाले 14 जनवरी को हर महिला के खाते में 30 हज़ार रुपये भेजे जाएंगे। यह राशि ‘माई बहिन योजना’ के तहत दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा — “हर महिला को हर महीने ढाई हज़ार रुपये दिए जाएंगे, लेकिन शुरुआत में एक साल का पैसा यानी 30 हज़ार रुपये एक साथ दिया जाएगा ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके।”

तेजस्वी यादव ने जीविका दीदी और कम्युनिटी मोबिलाइज़र के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन दोनों वर्गों को स्थायी किया जाएगा और हर महीने दो हज़ार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि बिहार में पुरानी पेंशन योजना दोबारा लागू की जाएगी और सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के अंदर की जाएगी, ताकि उन्हें परिवार से दूर रहना न पड़े।

किसानों के लिए तेजस्वी यादव ने सबसे बड़ा तोहफा देने की घोषणा करते हुए कहा कि सिंचाई के लिए अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभी किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल वसूला जाता है, लेकिन उनकी सरकार आने के बाद किसानों को सिंचाई के लिए पूरी तरह फ्री बिजली मिलेगी। इतना ही नहीं, तेजस्वी ने वादा किया कि धान पर MSP से 300 रुपये और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। साथ ही 8463 पैक्स प्रतिनिधियों को मानदेय देने और उन्हें जनप्रतिनिधि का दर्जा देने की भी घोषणा की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह बदलाव के मूड में है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “20 साल से सत्ता में बैठे लोग अब जनता के भरोसे से बाहर हो चुके हैं। बिहार के लोग अब रोजगार, सम्मान और विकास चाहते हैं, न कि जुमले।”

तेजस्वी ने दावा किया कि उनकी सरकार आने के बाद बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, उद्योग बढ़ेंगे और पलायन रुकेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है — अब वक्त है बिहार को नया रास्ता देने का।

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होने वाला है, और इससे पहले महागठबंधन ने ‘तेजस्वी प्रण’ नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। तेजस्वी ने कहा — “हमारा प्रण सिर्फ वादा नहीं, जनता से किया गया वचन है। अब वक्त है बिहार में नई शुरुआत का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *