70th Filmfare Awards : स्टेज पर लड़खड़ाईं Nitanshi Goel, तो Shahrukh Khan बने सहारा, पोस्ट शेयर एक्ट्रेस ने कहा- SRK वाला मूमेंट …

फिल्म ‘लापता लेडीज’ में फूल का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। यह शाम उनके लिए बेहद खास रही क्योंकि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान खुद उनका हाथ थामकर स्टेज तक ले गए। स्टेज पर जाते समय जब नितांशी सीढ़ियों पर लड़खड़ा गईं, तो शाहरुख ने उन्हें सहारा दिया और इस पल को और भी यादगार बना दिया।

नितांशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस खास पल का वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने एक्ट्रेस की ड्रेस की ट्रेल पकड़कर उन्हें सहज रूप से स्टेज तक पहुँचाया। इस अवॉर्ड को पाकर नितांशी बेहद खुश हैं।

अपने पोस्ट में नितांशी ने लिखा, “मेरा पहला फिल्मफेयर, बेस्ट डेब्यू फीमेल। मेरा पहला शाहरुख खान सर वाला मूमेंट। अक्षय कुमार सर ने मुझे मेरी पहली ब्लैक लेडी दी और करण जौहर सर ने एक नर्वस लड़की को गले लगाया और कंफर्टेबल फील कराया। मैं इस शाम और इस मूमेंट को हमेशा याद रखूंगी। बचपन से ही फिल्मफेयर देखती आ रही थी और आज मैं भी इस अवॉर्ड को थामे हुए हूं। यह जादू जैसा लग रहा है।”

इस अवॉर्ड समारोह ने नितांशी के लिए उनके सपनों को सच कर दिया और उनके लिए यह पल जिंदगी भर यादगार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *