जबलपुर में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है, जहाँ एक शख्स की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके ही दोस्त से 9 लाख रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने इस हाई-टेक ठगी का खुलासा करते हुए राजस्थान बॉर्डर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए होल्ड भी करा दिए गए हैं। यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बिलहरी निवासी रविंद्र सिंह को उसके दोस्त की फर्जी आईडी से मैसेज आया और 9 लाख रुपए की तत्काल जरूरत बताई गई। रविंद्र ने बिना शक किए पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में जब असली दोस्त से बात हुई तब उन्हें पता चला कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं।
शिकायत साइबर सेल तक पहुंची और टीम ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर ठगों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें मुरैना के पास दबोच लिया। साइबर सेल टीआई भावना तिवारी के अनुसार ठगी की गई रकम ओडिशा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग अकाउंट में भेजी गई थी। गिरफ्तार आरोपी प्रोफेशनल फ्रॉडस्टर हैं और कई तरीकों से लोगों को निशाना बनाते हैं। साइबर सेल अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि बाकी खातों की ट्रांजैक्शन और जुड़े लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

