परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर गूँजी किलकारियाँ — बेटे के जन्म से खुशियों का नया सफ़र शुरू!

बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया से आई एक बेहद प्यारी ख़बर — अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, अब माता-पिता बन गए हैं। इस प्यारे कपल ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया है, और इस ख़बर से उनके फैंस और परिवार दोनों झूम उठे हैं।

रविवार को परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के जन्म की जानकारी देते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया। उसमें लिखा था — “आख़िरकार वो आ गया! हमारा बेटा… और अब हमें अपनी पुरानी ज़िंदगी याद ही नहीं आ रही। हमारी बाहें भरी हैं, दिल और भी ज़्यादा भरे हुए हैं। पहले हमारे पास एक-दूसरे थे… अब हमारे पास सब कुछ है।”
इस छोटे से मैसेज में उस बड़ी खुशी का एहसास झलक रहा था जो इस जोड़े की ज़िंदगी में आ चुकी है।

बताया जा रहा है कि परिणीति को रविवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और राघव हर पल उनके साथ मौजूद रहे। परिवार के सूत्रों के मुताबिक, दोनों के परिवार इस नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब जब बेटा आया है, तो ये दिवाली उनके लिए दोगुनी खुशियाँ लेकर आई है।

आपको बता दें, अगस्त में परिणीति और राघव ने सोशल मीडिया पर अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा की थी। उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट में लिखा था — “हमारा छोटा सा ब्रह्मांड आने वाला है…” और उस पोस्ट के साथ एक सफेद-गोल्डन केक की तस्वीर भी साझा की थी, जिस पर लिखा था — “1 + 1 = 3”

दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। मई 2023 में नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में दोनों ने सगाई की थी, और फिर सितंबर में उदयपुर के द लीला पैलेस में शाही अंदाज़ में शादी रचाई थी।
राघव ने अगस्त में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मज़ाकिया लहजे में कहा भी था — “जल्दी देंगे… गुड न्यूज़ जल्दी देंगे!” और अब सचमुच उन्होंने वो वादा पूरा कर दिया है।

परिणीति और राघव के घर आई इस नन्ही मुस्कान ने न सिर्फ उनके रिश्ते को और गहरा किया है, बल्कि उनके फैंस के दिलों में भी खुशी की लहर दौड़ा दी है।
सच कहें तो — अब उनके पास सच में सब कुछ है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *