पटना। बिहार के उभरते क्रिकेट स्टार वैभव सूर्यवंशी अब सिर्फ बल्ले से नहीं, अपनी सोच से भी लोगों के दिल जीत रहे हैं। 14 साल की उम्र में क्रिकेट मैदान पर कमाल दिखाने वाले वैभव अब लोकतंत्र के मैदान में उतरे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ नियुक्त किया है — ताकि वो युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित कर सकें।
चुनाव आयोग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर वैभव का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ये नन्हा क्रिकेटर लोगों से वोट देने की अपील करता दिख रहा है। वीडियो में वैभव कहते हैं —
“जब मैं मैदान पर उतरता हूं, तो मेरा लक्ष्य होता है — टीम को जिताना।
ठीक वैसे ही लोकतंत्र के मैदान में आपका लक्ष्य होना चाहिए — वोट करना।
एक जागरूक नागरिक बनिए और बिहार विधानसभा चुनाव में अपना कीमती वोट ज़रूर दीजिए।”
क्रिकेट से लेकर समाज की जिम्मेदारी तक
वैभव सूर्यवंशी का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साल 2025 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया और उसी सीजन में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़कर सबको चौंका दिया। इसके बाद वो भारत की अंडर-19 टीम में चुने गए और इंग्लैंड-अॉस्ट्रेलिया के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया।
बिहार रणजी टीम ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी दी। और अब क्रिकेट के बाद वैभव को मिला है लोकतंत्र में योगदान देने का मौका।
युवाओं के लिए प्रेरणा बने वैभव
बिहार चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा — 6 और 11 नवंबर को। इस बार चुनाव आयोग का फोकस है पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं पर। इसलिए वैभव सूर्यवंशी को चुना गया है, ताकि वे अपने जैसे युवाओं को प्रेरित कर सकें।
आयोग का कहना है — “वैभव ने कम उम्र में जिस परिपक्वता और समर्पण का परिचय दिया है, वैसी ही भावना अगर युवा लोकतंत्र में दिखाएं, तो देश और मजबूत बनेगा।”
सोशल मीडिया पर वैभव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस कह रहे हैं — “जब 14 साल का बच्चा वोट की ताकत समझ सकता है, तो हम क्यों नहीं?”
वैभव अब मैदान में चौके-छक्के ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जागरूकता भी फैला रहे हैं — और यही है असली जीत।

