उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाई दीपावली — मिठाई, पटाखे और उपहार बांटे, कहा ‘सबका कल्याण हो’

उज्जैन। उज्जैन में इस बार दीपावली का एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को हामूखेड़ी कुष्ठधाम पहुंचकर वहां के कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली मनाई। इस खास मौके पर उन्होंने सभी को मिठाई, पटाखे और उपहार वितरित किए और प्रेमपूर्वक दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा — “आज अपने इन भाई-बहनों के साथ दीपावली मनाने का जो आनंद है, वह शब्दों में नहीं बताया जा सकता। इस शुभ अवसर पर सबके जीवन में आत्मीयता, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रकाश फैले — यही मेरी कामना है।”

सीएम ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुष्ठ रोगी परिवारों का पूरा सर्वे कराया जाए, ताकि उन्हें हर संभव सरकारी सहायता मिल सके। उन्होंने ये भी कहा कि कुष्ठ रोगियों की पेंशन नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी को कोई आर्थिक परेशानी न हो।

कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित कई अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।

इस दौरान समाजसेवी प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री की प्रेरणा से एक बड़ा ऐलान किया — उन्होंने प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं — टू-लेन और फोर-लेन सड़कों का निर्माण, रोजगार के लिए नई फैक्ट्रियों की स्थापना और शहर में हर तरफ विकास की लहर दिखाई दे रही है।

कुष्ठधाम से लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागझिरी रोड पर उमेश की दुकान से दीपावली की पूजा सामग्री भी खरीदी। उन्होंने दुकानदार से आत्मीयता से बातचीत की, दीए, धानी और झाड़ू खरीदे और दुकानदार की बेटी से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा, उसे अच्छी तरह पढ़ने की प्रेरणा दी।

मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा — “दीपों का यह पर्व सबके जीवन में खुशियां और उजाला लेकर आए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *