243 सीटों पर उतारे 255 उम्मीदवार’, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ली महागठबंधन की चुटकी, कहा- लड़ाई और दोस्ती…

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले चरण की 121 सीटों पर कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण का फाइनल आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। इस बीच, एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी और तंज देखने को मिल रहा है। कई सीटों पर महागठबंधन के नेता एक-दूसरे के खिलाफ हैं, जिसे लेकर एनडीए के नेता लगातार चुटकियां कसते नजर आ रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि महागठबंधन ने 243 सीटों पर 255 उम्मीदवार उतारे हैं। इसका मतलब है कि लगभग 10-11 सीटों पर वे खुद एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “लड़ाई और दोस्ती एक साथ कैसे रह सकती है? जो लोग सीट शेयरिंग और टिकट वितरण पर एकजुट नहीं हो सकते, वे बिहार की प्रगति के लिए कैसे एकजुट हो सकते हैं?” पूनावाला ने महागठबंधन को एक टुकड़े-टुकड़े गठबंधन बताया।

वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर और कांटी विधानसभा सीट से एनडीए की पांच पार्टियों ने व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से चुनावी प्रचार शुरू किया।

जायसवाल ने आगे बताया कि 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में जाकर जननायक भारत रत्न कर्पुरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे और अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद बेगूसराय में उनकी जनसभा होगी। उन्होंने कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी कर्पुरी ठाकुर से जननायक की उपाधि छीनने का प्रयास कर रही है, वहीं भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से जननायक को सम्मान दे रही है। यही अंतर है NDA और महागठबंधन के बीच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *