बिहार चुनाव 2025: नितिन नबीन का विपक्ष पर तगड़ा वार — बोले, “वे अभी घर से निकलने की हालत में नहीं!”

पटना। बिहार विधानसभा चुनावों का माहौल गर्म है और अब राजनीतिक बयानबाज़ी भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बांकीपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने आज विपक्ष पर सीधा और तीखा हमला बोला।

पटना में मीडिया से बात करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि NDA पूरी तरह से चुनावी मिशन के लिए तैयार है, जबकि विपक्ष अब भी मैदान में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने अपनी पूरी रणनीति तय कर ली है, सीटों का बंटवारा हो चुका है, और प्रत्याशियों का चयन भी फाइनल कर लिया गया है।

नितिन नबीन ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही बिहार दौरे पर आ चुके हैं, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई नामांकन रैलियों में हिस्सा लिया है। यहां तक कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए नितिन नबीन ने कहा, “दूसरी तरफ विपक्ष के नेता तो अभी तक घर से बाहर निकलने की भी हालत में नहीं हैं। उनके पास न कोई रणनीति है, न कोई विज़न, और न ही जनता को देने के लिए कोई ठोस मुद्दा।”

उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब पूरी तरह से समझ चुकी है कि किसने काम किया और किसने सिर्फ़ वादे किए।

अपने विधानसभा क्षेत्र बांकीपुर की बात करते हुए नितिन नबीन ने आत्मविश्वास से कहा, “मुझे भरोसा है कि इस बार भी बांकीपुर की जनता मुझे भारी मतों से आशीर्वाद देगी। हमने विकास को अपना धर्म बनाया है, और पटना के शहरी इलाकों में जो बदलाव आज दिखता है — उसमें बांकीपुर की भूमिका अहम रही है।”

बयान के अंदाज़ से साफ झलकता है कि भाजपा अब पूरी रफ़्तार में है — और विपक्ष के लिए चुनावी मुकाबला आसान नहीं होने वाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *