पटना। बिहार की सियासत इस वक्त पूरी तरह गरमाई हुई है। महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे और रणनीति को लेकर जो हलचल मची थी, उसी बीच राजद सांसद मनोज कुमार झा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की हालिया घोषणाएं बिहार की राजनीति में “गेम चेंजर” साबित होने जा रही हैं, और महागठबंधन के सभी दलों को इन फैसलों के गहरे मायने समझने होंगे।
मनोज झा ने कहा — “तेजस्वी यादव ने जो घोषणा की है, वो सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति की दिशा बदलने वाला कदम है। महागठबंधन को यह याद रखना होगा कि यह किसी एक पार्टी का मंच नहीं है, बल्कि कई दलों का साझा परिवार है। हर दल चाहता है कि उसका प्रभाव बढ़े, लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम मिलकर महागठबंधन के सामूहिक प्रभाव को मजबूत करें।”
उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा कर रही है। लोगों को महसूस हो रहा है कि यह गठबंधन केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास और सामाजिक न्याय की नई कहानी लिखने के लिए बना है।
मनोज झा के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि राजद तेजस्वी यादव की अगुवाई में एकजुटता का संदेश देना चाहती है — और आने वाले दिनों में यही एकजुटता बिहार के चुनावी मैदान में महागठबंधन की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकती है।

