तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: “हम वो करेंगे जो 20 साल में नहीं हुआ”

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में हुई महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार, अपराध और नाकामी के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें सिर्फ 20 महीने का मौका दे दे, तो वो बिहार की तस्वीर बदल देंगे।

आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया।

तेजस्वी यादव ने जोश से कहा, “हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए, हम वो करेंगे जो पिछले 20 साल में नहीं हुआ। महागठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता मेरे साथ हैं। मैं वादा करता हूं कि बिहार को एक नई दिशा देंगे। डबल इंजन की सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में फंसा है और दूसरा अपराध में — अब वक्त आ गया है इसे उखाड़ फेंकने का।”

तेजस्वी ने आगे एनडीए के भीतर जारी मतभेदों पर बड़ा बयान दिया और कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने अब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया, जिससे साफ है कि वे उन्हें सीएम नहीं बनाना चाहते। अगर बीजेपी को उन पर भरोसा होता तो आज तक नाम घोषित क्यों नहीं किया जाता?”

तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “20 साल से एनडीए की सरकार है, लेकिन बिहार में न उद्योग हैं, न आईटी पार्क। यहां सबसे ज्यादा पलायन होता है, रोजगार नहीं है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। पेपर लीक, सृजन घोटाला, बालिका गृह कांड—घोटालों की लिस्ट लंबी है, लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं हुई।”

उन्होंने एनडीए को ‘नकलची सरकार’ करार देते हुए कहा, “हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की तो उन्होंने 125 यूनिट बोल दिया। हमने युवा आयोग की बात की तो उन्होंने भी वही दोहराया। हमने ‘माई बहिन योजना’ शुरू की तो उन्होंने भी 10,000 रुपये देने की घोषणा कर दी। इनके पास अपना कोई विजन नहीं, बस हमारी बातों की नकल है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि सशक्त और आत्मनिर्भर बिहार बनाना है। अब किसी को बिहार छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। हम पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई वाली सरकार बनाएंगे। बिहार के युवाओं को उम्मीद चाहिए — और वो उम्मीद महागठबंधन देगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *