गिरिराज सिंह का बड़ा बयान — कहा, मोदी की सभा के बाद टूट जाएगा विपक्ष का मनोबल

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़ हैं और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेगूसराय दौरे को लेकर पूरे जिले में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में जोश का माहौल है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे, वोटकटवा और झूठे दावे करने वाली पार्टियों का मनोबल पूरी तरह टूट जाएगा।

गिरिराज सिंह ने आत्मविश्वास भरे अंदाज़ में कहा कि बेगूसराय की सभी सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद बिहार की चुनावी हवा पूरी तरह एनडीए के पक्ष में बहने लगेगी। उनका कहना है कि जनता अब तय कर चुकी है — बिहार में फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास और विश्वास की राजनीति को जनता एक बार फिर मौका देगी।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की तमाम कोशिशों के बाद आज यह सुनने को मिल रहा है कि तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बनाया जाएगा। लेकिन बिहार की जनता अब झूठे वादों पर भरोसा नहीं करने वाली। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के घोषणापत्र में भरे गए वादे सिर्फ चुनावी जुमले हैं — ये वही लोग हैं जो हर चुनाव में जनता को सपनों का लालच देकर भूल जाते हैं।

गिरिराज सिंह ने तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अब जीविका दीदियों को तीस हज़ार रुपये महीने देने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह सब सिर्फ दिखावा है। जनता अब सब समझ चुकी है और किसी के बहकावे में नहीं आएगी।

कांग्रेस नेताओं पर भी गिरिराज सिंह ने देसी अंदाज़ में चुटकी ली और कहा, “किसी के आने-जाने से कुछ नहीं होगा, मुंस मोटहेय लोड होई हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की हालत ऐसी है कि उनके पास न मुद्दा बचा है, न जनता का भरोसा।

गिरिराज सिंह का यह बयान साफ करता है कि बेगूसराय ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में एनडीए का जोश चरम पर है और अब लड़ाई सिर्फ नतीजों की तारीख की रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *