बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल चरम पर है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा आज शुक्रवार (24 अक्टूबर) से शुरू हो रहा है। लेकिन बिहार आने से पहले ही पीएम मोदी ने बिहारवासियों के दिल को छू लेने वाला एक संदेश साझा किया है — और वह है लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ को लेकर।
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए लिखा — “प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार समेत देशभर में श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से तैयारियों में जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पर्व की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ा देते हैं। आपसे मेरा आग्रह है — आप भी अपने पसंदीदा छठ गीत मेरे साथ शेयर करें। मैं आने वाले कुछ दिनों में इन्हें पूरे देशवासियों के साथ साझा करूंगा।”
छठ पर्व को लेकर पीएम मोदी का यह भावनात्मक संदेश बिहार के लोगों के बीच तेजी से वायरल हो गया है। लोग इसे प्रधानमंत्री का बिहार की परंपरा और संस्कृति के प्रति सम्मान मान रहे हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। वे समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे, जहां वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यही से प्रधानमंत्री अपने बिहार दौरे और रैलियों की श्रृंखला की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, आज यानी 24 अक्टूबर को पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को वे मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां करेंगे।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा एनडीए के लिए बेहद अहम है। लेकिन उससे भी ज्यादा, छठ पर्व को लेकर दिया गया प्रधानमंत्री का यह संदेश बिहार की जनता के दिलों को छू गया है — क्योंकि यह सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि संस्कृति से जुड़ाव का संदेश है।
अब सबकी निगाहें आज की प्रधानमंत्री की जनसभा पर टिकी हैं, जहां से बिहार चुनाव में एनडीए के शंखनाद की गूंज सुनाई देगी।

