तेजस्वी बने महागठबंधन के CM फेस, मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद: भाजपा ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस को मिला कालीन बिछाने का काम

पटना। बिहार की सियासत में बड़ी हलचल मचाते हुए महागठबंधन ने आखिरकार अपने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के चेहरों का ऐलान कर दिया है। एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का चेहरा घोषित किया गया। इस घोषणा के साथ ही बिहार में चुनावी जंग और भी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। लेकिन जैसे ही ये ऐलान हुआ, भाजपा और एनडीए के नेताओं ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोल दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने अल्पसंख्यकों की कीमत घटा दी है। उन्होंने कहा कि ये लोग मान बैठे हैं कि मुस्लिम समाज को डराकर वोट लिया जा सकता है, जबकि टिकट वितरण में उसी समाज की अनदेखी कर दी गई। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र पर चलती है और बिहार के विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव में जाएगी।

वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अब महागठबंधन में सिर्फ “कालीन बिछाने का काम” मिला है। उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन विजन और मिशन पर आधारित है, इसलिए हमने नीतीश कुमार के चेहरे और तय सीटों के साथ साफ-सुथरा संदेश दिया है। लेकिन महागठबंधन में हालत ये है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री चेहरा हैं, मुकेश सहनी डिप्टी सीएम चेहरा हैं और कांग्रेस, जिसके पास 60 सीटें और 4 सांसद हैं, उसे बस पीछे खड़ा कर दिया गया है।

उधर, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की राजनीति सिर्फ वोट बैंक तक सीमित है। मुस्लिम समुदाय की बात तो करेंगे, लेकिन जब प्रतिनिधित्व देने की बारी आती है, तो उन्हें दरकिनार कर देते हैं।

चिराग ने कहा कि एनडीए ने हमेशा बिहार के विकास और हर वर्ग के सम्मान के लिए काम किया है, जबकि महागठबंधन की राजनीति वादों तक ही सिमटी रहती है। इस बीच, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के चेहरे सामने आने के बाद बिहार की सियासत पूरी तरह गरमा गई है, और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जनता इस जोड़ी को कितना स्वीकार करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *