पटना। बिहार चुनाव का सियासी पारा अब चरम पर है और इसी बीच बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। तिवारी ने कहा कि महागठबंधन मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझती है और उनके लिए कोई ठोस काम नहीं करती। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समाज के लिए कुछ किया गया है, तो वह एनडीए, मोदी जी और नीतीश जी की सरकारों ने किया है।
मनोज तिवारी ने महागठबंधन के अंदर चल रही आपसी लड़ाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को राहुल गांधी ने स्वीकार नहीं किया है और राहुल को तेजस्वी ने स्वीकार नहीं किया है। ये लोग सिर्फ अपनी भलाई चाहते हैं, न मुस्लिम समाज की भलाई और न ही बिहारवासियों की।
मनोज तिवारी ने खेसारी लाल यादव के उनके और रवि किशन की पहचान को लेकर किए गए बयान पर कहा कि खेसारी छोटे भाई हैं और जो कहेंगे, उसे सुन लेंगे। उन्होंने खेसारी के कांग्रेस सांसद के बयान की तुलना आतंकवादी संगठन हमास से की और कहा कि ऐसे लोग कभी भी समाज के भले के लिए काम नहीं कर सकते।
मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि नफरत फैलाने वाले लोग महागठबंधन में हमेशा हावी रहते हैं। वहीं, प्यार और विश्वास के साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही एनडीए सरकार ही बिहार के लोगों के लिए सही विकल्प है। उन्होंने केतकी सिंह पर लगे मिथिला पाग अपमान के आरोप पर कहा कि एनडीए सबका सम्मान करता है और संस्कृति का अपमान नहीं होने देगा।

