MP में समर्थन मूल्य पर खरीदी का टूटा रिकॉर्ड: पिछले साल की तुलना में 69 हजार ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन, ये है धान-ज्वार और बाजरा का समर्थन मूल्य

 भोपाल। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी का नया रिकॉर्ड बन गया है। इस साल धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए 8 लाख 53 हजार 911 किसानों ने पंजीयन कराया है, जबकि पिछले साल यह संख्या 7 लाख 84 हजार 845 थी। इस तरह लगभग 69 हजार ज्यादा किसानों ने इस बार पंजीयन कराया है।

धान उपार्जन के लिए 8 लाख 47 हजार 830, ज्वार के लिए 2 हजार 601 और बाजरा के लिए 5 हजार 545 किसानों ने पंजीयन कराया है। धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये, ज्वार का 3699 रुपये और बाजरा का 2775 रुपये तय किया गया है। पंजीयन की निःशुल्क सुविधा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों और एम.पी. किसान एप पर उपलब्ध कराई गई थी।

प्रदेश के जिलों में सबसे ज्यादा पंजीयन बालाघाट में 1 लाख 25 हजार 845 किसानों ने कराया। इसके अलावा जबलपुर में 52 हजार 975, सिवनी में 59 हजार 590, कटनी में 61 हजार 388, मंडला में 39 हजार 292 और डिंडोरी में 25 हजार 23 किसान शामिल हैं। नरसिंहपुर में 16 हजार 204, छिंदवाड़ा में 3 हजार 258, रीवा में 70 हजार 115 और सतना में 61 हजार 397 किसानों ने पंजीयन कराया।

अन्य जिलों में मैहर 29 हजार 151, सिंगरौली 30 हजार 189, सीधी 28 हजार 536, मऊगंज 22 हजार 369, शहडोल 37 हजार 56, उमरिया 27 हजार 271, अनूपपुर 21 हजार 831 और पन्ना 37 हजार 207 किसानों ने पंजीयन कराया। दमोह में 22 हजार 896, सागर 4 हजार 90, रायसेन 16 हजार 983 और सीहोर 9 हजार 4 किसानों ने पंजीयन किया।

भोपाल में 88, नर्मदापुरम 31 हजार 804, बैतूल 9 हजार 546, हरदा 510, भिंड 1,387, मुरैना 4,954, श्योपुर 110, ग्वालियर 750, शिवपुरी 857, दतिया 449, देवास 255, बड़वानी 61 और झाबुआ 33 किसानों ने पंजीयन कराया है।

इस रिकॉर्ड पंजीयन से यह स्पष्ट होता है कि मध्य प्रदेश के किसान समर्थन मूल्य योजना का भरोसा करते हुए अपनी उपज के बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने के लिए आगे आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *