Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव अब पूरे जोश में है और जैसे-जैसे वोटिंग की तारीखें करीब आ रही हैं, राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी तेज़ होती जा रही हैं। इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं और पहले चरण की वोटिंग में अब बस आठ दिन बचे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है — महागठबंधन कल शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रहा है।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में होगी। खास बात यह है कि गठबंधन पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित कर चुका है। ऐसे में अब सबकी नज़रें इस घोषणा पत्र पर टिकी हैं कि आखिर महागठबंधन बिहार की जनता से क्या वादे करने वाला है।
तेजस्वी यादव इस समय लगातार रैलियों में व्यस्त हैं और हर दिन किसी न किसी बड़ी घोषणा के साथ जनता को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक वर्गों के लिए कई अहम वादे किए थे।
तेजस्वी ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा। पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन सुविधा दी जाएगी और 50 लाख रुपये का बीमा कवर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पीडीएस डीलरों के मानदेय में वृद्धि करने और नाई, कुम्हार, लौहार जैसे परंपरागत समुदायों को पाँच साल में पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी।
अब महागठबंधन का घोषणा पत्र आने वाला है, जिसमें इन वादों के साथ कई नई नीतियां और योजनाएं भी शामिल हो सकती हैं।
बिहार की राजनीति में यह पल बेहद अहम है, क्योंकि कल की शाम यह तय करेगी कि जनता के दिल को कौन सा वादा छू पाता है — सत्ता पक्ष का ‘विकास’ या विपक्ष का ‘परिवर्तन’।

