विरोधी दल के बावजूद खेसारी के समर्थन में उतरे रितेश पांडे — बोले, “जिस पर 7 लोगों की हत्या का केस हो, उसे दूसरों पर उंगली उठाने का हक नहीं

भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खेसारी लाल यादव पर दिए गए विवादित बयान ने अब सियासत और सिनेमा दोनों को हिला कर रख दिया है। और इस बार खेसारी के समर्थन में उतर आए हैं भोजपुरी के एक और बड़े स्टार — रितेश पांडे।

रितेश पांडे, जो जन सुराज पार्टी से करगहर सीट के उम्मीदवार भी हैं, ने खुलकर कहा — “सम्राट चौधरी का बयान बेहद घटिया और संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। किसी के पेशे का मज़ाक उड़ाना शर्मनाक है और इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।”

रितेश ने आगे कहा — “कलाकार समाज का आईना होते हैं, और उनका सम्मान करना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। सम्राट चौधरी खुद विवादों में घिरे रहे हैं। उन पर सात लोगों की हत्या का केस दर्ज है और वो छह महीने जेल में भी रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें दूसरों का अपमान करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”

उन्होंने तीखे अंदाज़ में सवाल उठाया — “अगर नाचना-गाना अपमानजनक है, तो फिर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान या सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी मंच पर नाचते हैं… क्या उन्हें भी ‘नचनिया’ कहा जाएगा? भगवान शिव ने भी नटराज रूप में नृत्य किया था — क्या उसे भी कोई नीचा कहेगा?”

रितेश पांडे यहीं नहीं रुके। उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री की शैक्षिक योग्यता पर भी करारा वार करते हुए कहा — “जब राज्य का डिप्टी सीएम खुद सातवीं में फेल हो और एफिडेविट को ‘हाफडेबिट’ कहे, तो उससे समझदारी की उम्मीद करना बेकार है।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब समझती है और चुनाव में इसका जवाब ज़रूर देगी।

भोजपुरी स्टार ने साफ कहा — “बिहार की जनता कलाकारों को भगवान की तरह मानती है, लेकिन कुछ नेता सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए उनके योगदान का अपमान करते हैं। राजनीति में गरिमा और संयम ज़रूरी है, पर जब कोई नेता उस मर्यादा को लांघ जाता है — तो जनता ही उसे जवाब देती है।”

रितेश पांडे का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। भोजपुरी इंडस्ट्री के कई और कलाकार भी अब खेसारी लाल यादव के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, और एक सुर में कह रहे हैं — “किसी कलाकार का अपमान, बिहार की संस्कृति और कला का अपमान है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *