बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी बयानबाज़ी भी लगातार तेज़ होती जा रही है। मोकामा सीट से राजद उम्मीदवार वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने एक बड़ा और अहम बयान देकर चर्चा छेड़ दी है।
सूरजभान सिंह ने साफ कहा कि अब वो जमाना गया जब बाहुबली शब्द की गूंज बिहार की राजनीति में हर तरफ सुनाई देती थी। उन्होंने कहा कि आज हालात बदल चुके हैं, और अब जनता ही असली मालिक है — वही तय करेगी कि किसे सत्ता में बैठना है और किसे बाहर करना है।
उन्होंने कहा, “एक दौर था जब मेरी भी चर्चा होती थी, लेकिन अब समय बदल गया है। जंगलराज की बात वही लोग करते हैं जो कभी इधर तो कभी उधर चले जाते हैं। हम उनके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहेंगे, जनता सब समझती है।”
सूरजभान सिंह ने ज़ोर देकर कहा कि हम हिंदू-मुसलमान की राजनीति नहीं करते, हमारे लिए हर इंसान बराबर है। जनता मालिक है, और वही हमारे फैसलों की दिशा तय करती है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि उन्होंने आज तक कोई चुनाव नहीं हारा है और इस बार भी नतीजा 14 नवंबर को सबके सामने होगा।
मोकामा के अलावा उन्होंने पूरे बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में राजद और महागठबंधन की लहर चल रही है, और बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से मोकामा की सीट भी निश्चित रूप से महागठबंधन के खाते में जाएगी।
सूरजभान सिंह के इस बयान ने मोकामा की राजनीति में एक नई हलचल मचा दी है — क्योंकि अब मुकाबला सिर्फ नेताओं का नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और बदलते दौर की सोच का हो गया है।

