“अगर नीतीश कुमार नहीं बने मुख्यमंत्री… तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा!” — अनंत सिंह का बड़ा बयान, बिहार की सियासत में मच गई हलचल

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल जैसे-जैसे गर्म हो रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बयान भी सियासी पारा चढ़ा रहे हैं। इसी बीच मोकामा से जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।

एक इंटरव्यू के दौरान अनंत सिंह ने साफ शब्दों में कहा — “अगर इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बने, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।” उन्होंने आगे जोड़ा कि उनकी पूरी राजनीतिक पहचान सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार की वजह से है। “वही हमें राजनीति में लाए… अगर वो नहीं रहेंगे, तो मैं भी इस लाइन में नहीं रहूंगा। विधायक बनकर भी कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।”

अनंत सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि, “बिहार में जो विकास, स्थिरता और सुशासन देखने को मिला है, उसका श्रेय सिर्फ नीतीश कुमार को जाता है।” उन्होंने कहा कि सड़कों से लेकर शिक्षा और कानून व्यवस्था तक, हर सुधार नीतीश कुमार की सोच का नतीजा है। “दूसरा नीतीश कुमार न था, न होगा — ये मैं पूरे विश्वास से कहता हूं।”

जब उनसे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के उस बयान पर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “14 नवंबर 2025 के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे,” तो अनंत सिंह ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा — “अगर नीतीश कुमार नहीं रहेंगे, तो क्या प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री बनेंगे? बिहार में नीतीश जैसा कोई दूसरा नहीं है। ‘भूतो ना भविष्यति’ — नीतीश कुमार दोबारा पैदा नहीं होंगे।”

अब बात करते हैं मोकामा विधानसभा की, जहां इस बार मुकाबला हाई-प्रोफाइल होने वाला है। जेडीयू से अनंत सिंह मैदान में हैं, तो उनके सामने आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी हैं — जो पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। दोनों ही परिवार अपने प्रभाव और सियासी ताकत के लिए जाने जाते हैं, और यही वजह है कि मोकामा की टक्कर इस बार बेहद दिलचस्प मानी जा रही है।

बयान चाहे भावनाओं से भरा हो या सियासी रणनीति का हिस्सा — लेकिन अनंत सिंह का यह ऐलान, “अगर नीतीश नहीं, तो मैं भी नहीं…” अब बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *