पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग पर जख्मी हालत में सड़क पर पड़े युवक को अपने काफिले से अस्पताल पहुंचाया। घायल का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। बाराबंकी जैदपुर के इसरौली गांव निवासी राकेश रावत (35) को एक माह पहले चारबाग में ऑटो की टक्कर से चोट लग गई थी। इसके बाद वह गांव चले गए। स्थानीय इलाज के बाद जख्म नहीं भरा और बुधवार को वह विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय के बाहर पहुंचे। यहां से निकल रहे अखिलेश ने उनको देखकर काफिला रुकवाया और सपा नेता दारा सिंह को भेजकर राकेश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राकेश का एक्सरे करवाया गया है। उसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। इमरजेंसी में भर्ती करके उसका इलाज किया जा रहा है।
ट्रांसफर की फीस न मिलने पर मंत्रियों ने लौटाई फाइल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि जिसको ट्रांसफर में हिस्सा नहीं मिला, वही राज खोलकर किस्सा सुना रहा है। सच तो ये है कि कई मंत्रियों ने ट्रांसफर की फाइल की फीस नहीं मिलने पर फाइल लौटा दी है। सुना तो ये था कि इंजन ईंधन की मांग करता है, पर यहां तो डिब्बा तक अपने ईंधन के जुगाड़ में लगा है।