सासाराम से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है, जहां राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान के बाद सियासत में बवाल मच गया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों पर तीखा हमला बोला है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है। जिस तरह से राहुल गांधी बार-बार अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, उससे साफ है कि इस पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने राजनीति की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, और जनता अब सब कुछ देख रही है।
कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली के सामने कोई टिक नहीं सकता। प्रधानमंत्री ने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है। ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस के मंच से देश के प्रधानमंत्री को गाली दी जाती है, उस पार्टी से अब देश को कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब कल मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “अगर आप नरेंद्र मोदी से नाचने को कहेंगे, तो वो नाचेंगे… उन्हें बस आपका वोट चाहिए।” राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाएंगे, वो सिर्फ ड्रामा करते हैं, यहां तक कि उन्होंने छठ जैसे पवित्र पर्व को भी ड्रामा बना दिया।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। एनडीए के नेता इसे प्रधानमंत्री के अपमान के रूप में देख रहे हैं, जबकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने सिर्फ राजनीतिक व्यंग्य किया है। लेकिन अब सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा के बयान ने इस विवाद को और हवा दे दी है।

