पटना। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरदार पटेल को नमन किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि एक विचारधारा थे — वो विचार जो भारत की एकता, अखंडता और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “वारदोली सत्याग्रह से लेकर आज़ादी के बाद 562 रियासतों को एकजुट करने तक, सरदार पटेल ने वह कर दिखाया जो इतिहास में कोई और नहीं कर सका। भारत का जो नक्शा आज हम देखते हैं, वह सरदार पटेल की देन है।”
शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, “उन्हें सम्मान मिलने में भी 41 साल लग गए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो ऐतिहासिक काम किया, जिसने सरदार पटेल को देश-विदेश में नई पहचान दी। मोदी जी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाया — अब तक ढाई करोड़ लोग वहां जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दे चुके हैं।”
गृह मंत्री ने आगे कहा कि सरदार पटेल का आज़ादी के बाद भारत को एक करने में सबसे बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि कल यानी 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के अवसर पर गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अब हर साल इस दिन एक भव्य परेड का आयोजन होगा। इस परेड में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस बल अपने अनुशासन, कौशल और वीरता का प्रदर्शन करेंगे।
अमित शाह ने अपने संबोधन के अंत में कहा — “सरदार पटेल केवल भारत के लौह पुरुष नहीं थे, वे भारत की आत्मा थे। आज हमें उसी एकता, उसी संकल्प और उसी राष्ट्रभक्ति की भावना को आगे बढ़ाना है, जो उन्होंने हमें सिखाई।”

