‘बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा’, पटना में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा- बिहार को कबजाना चाहते हैं NDA के लोग

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव अपने जोरों पर है, और सियासी गर्मी हर दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच पटना में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल और भी गरमा दिया। भीड़ से खचाखच भरे मंच से तेजस्वी ने कहा — “अब वक्त आ गया है कि बिहार को कोई बाहरी नहीं, बल्कि बिहार का लाल ही चलाएगा!

तेजस्वी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “अमित शाह कहते हैं कि बिहार में उद्योग नहीं लग सकते क्योंकि यहां भूमि की कमी है। लेकिन सच्चाई यह है कि ये लोग बिहार में निवेश नहीं, सिर्फ वोट चाहते हैं। इनकी सोच है — फैक्ट्री गुजरात में लगाओ और वोट बिहार से पाओ! अब बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाएगी। ये लोग बिहार को कब्जाना चाहते हैं, हथियाना चाहते हैं… लेकिन बिहार किसी का गुलाम नहीं बनेगा। बिहार को बिहार का बेटा ही चलाएगा!”

तेजस्वी यादव ने अपनी रैली में भावुक होते हुए कहा, “हमें सिर्फ बिहार को आगे बढ़ाना है। यह वक्त है बदलाव का, यह वक्त है बिहार को नया बनाने का। अगर ये लोग यानी एनडीए दोबारा आ गए, तो बिहार और पीछे चला जाएगा। हमें यह नहीं होने देना है।”

उन्होंने नीतीश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “आज सरकार ने 10 लाख महिलाओं के खाते में पैसे डाले हैं। 24 तारीख को भी ऐसा किया गया था। लेकिन सवाल यह है कि चुनाव के बीच में ऐसा क्यों? क्या यह रिश्वत नहीं है? आखिर चुनाव आयोग की नैतिकता कहां गई? 20 सालों में जो नहीं दिया, वो अब अचानक क्यों दे रहे हैं? ये ₹10,000 की मदद नहीं, ये उधार है — और सरकार ब्याज समेत वसूल करेगी।”

तेजस्वी ने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा, “बिहार के भाइयों-बहनों, इस बार मौका है बिहार को बदलने का, रोजगार देने का, विकास लाने का। अगर हम एकजुट हुए, तो बिहार की तकदीर बदल जाएगी। याद रखिए — बिहार को कोई बाहरी नहीं चलाएगा… बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *