मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी का तीखा प्रहार, बोले – RJD-कांग्रेस की पहचान है कुशासन और करप्शन

मुजफ्फरपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया — और इस रैली ने साफ कर दिया कि बिहार का माहौल किस दिशा में बह रहा है। रैली स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम थे। जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, जबकि एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि पूरे शहर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है।

जब पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, तो भीड़ में गूंज उठा — “फिर एक बार, मोदी सरकार!”
अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची से की और मुस्कुराते हुए बोले, “जब भी मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, यहां की मिठास मन मोह लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी है, उतनी ही मीठी यहां की बोली भी है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विशाल जनसागर साफ संकेत दे रहा है — फिर एक बार NDA सरकार, बिहार में फिर से सुशासन सरकार!

उन्होंने बताया कि छठ महापर्व के बाद यह उनकी पहली जनसभा है। पीएम मोदी ने छठ महापर्व की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा, “छठ बिहार ही नहीं, पूरे देश का गौरव है। यह पर्व समता, ममता और सामाजिक समरसता की मिसाल है। हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में UNESCO की विश्व विरासत सूची में शामिल कराया जाए — ताकि दुनिया जान सके, हमारी आस्था कितनी पवित्र है।”

इसके बाद पीएम मोदी का स्वर तीखा हुआ, जब उन्होंने विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आपका यह बेटा दुनिया भर में छठी मईया की जय-जयकार करा रहा है। लेकिन कांग्रेस और RJD के लोग, वही छठी मईया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई वोट के लिए इतना नीचे गिर सकता है? हमारी माताएं जो निर्जला उपवास रखती हैं, जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं, उन्हें ये लोग ‘ड्रामा’ कह रहे हैं। क्या बिहार इसे बर्दाश्त करेगा? छठी मईया का अपमान — बिहार का कोई बेटा-बेटी कभी नहीं भूलेगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है — बिहार का विकास। उन्होंने कहा, “बिहार की संस्कृति, इसकी बोली और इसकी परंपरा को दुनिया तक पहुंचाना हमारा संकल्प है। जब भारत ज्ञान और समृद्धि का केंद्र था, तब बिहार उसकी आत्मा था। आज विकसित भारत बनाने के लिए बिहार का विकसित होना बेहद जरूरी है।”

इसके बाद उन्होंने RJD और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया — “इनकी पहचान पाँच K से है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। यही जंगलराज की पहचान है। जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता फैलाने वाले हों, वहां समाज में सद्भाव नहीं रह सकता। जहां कुशासन और करप्शन हो, वहां विकास कभी नहीं हो सकता।”

प्रधानमंत्री ने NDA सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया — “आज बिहार में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। रेल इंजन बन रहे हैं, डेयरी प्लांट लग रहे हैं, मखाना अब दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है। यह बिहार की नई उड़ान है, यह नया विश्वास है।”

मुजफ्फरपुर की यह रैली, एक बार फिर यह साबित कर गई — कि जनता का जोश और समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA के साथ मजबूती से खड़ा है। पूरा मैदान गूंज उठा — “फिर एक बार, मोदी सरकार!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *