कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद खान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। मंच से उन्होंने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला और जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।
कन्हैया ने कहा — “अब फैसला जनता के हाथ में है। बीस साल से जो सरकार चोरी-छुपे जनता को ठगती आ रही है, कभी SIR के नाम पर, तो कभी अलग-अलग योजनाओं के नाम पर — अब उसे जवाब देने का वक्त आ गया है।” उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसने देश को आज़ादी दिलाई, संविधान दिया, आरक्षण का अधिकार दिया और हर नागरिक को बराबरी का हक दिया।
उन्होंने जनता से सीधा सवाल किया — “हर पिता चाहता है कि उसका बेटा डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, नेता बने… लेकिन क्या हम अपने बच्चों के लिए वैसा भविष्य बना रहे हैं? आज हाल ये है कि बिहार के नौजवान रोज़गार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। दवा, नौकरी, रोटी – सब कुछ मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।”
कन्हैया ने तंज कसते हुए कहा — “जब पानी लंबे समय तक जमा रहता है, तो मलेरिया फैलता है। और बिहार में 20 साल से एक ही सरकार जमा है, जो अब दुर्गंध मारने लगी है। वक्त आ गया है इस सड़ी हुई व्यवस्था को बदलने का।”
जमीन सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि यह कोई विकास का सर्वे नहीं, बल्कि ‘जमीन कब्जाने की तैयारी’ है, ताकि उसे अपने दोस्तों को दिया जा सके। वहीं वक्फ बिल पर उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है। उन्होंने बताया कि “डॉ. जावेद साहब कमिटी के सदस्य रहे हैं और कांग्रेस ने इस बिल का विरोध संसद के अंदर भी किया और बाहर भी।”
एनडीए के घोषणापत्र पर बोलते हुए कन्हैया ने कहा — “वो लोग नए वादों की बात कर रहे हैं, लेकिन पहले बीस साल का हिसाब तो दें! जनता अब वादों से नहीं, काम से जवाब चाहती है।”
कन्हैया का यह भाषण कदवा के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस को उम्मीद है कि उनके इस जोशीले और मुद्दा-आधारित प्रचार से शकील अहमद खान को यहां सीधी बढ़त मिलेगी।

