गौड़ाबौराम में महागठबंधन की अंदरूनी जंग पर तेजस्वी ने साधा संतुलन, कहा – अफजल अली का रहेगा सम्मान

दरभंगा के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में इस बार महागठबंधन के भीतर की खींचतान ने सियासत को गरमा दिया है। इसी बीच आज यहां राजद नेता तेजस्वी यादव की जनसभा पर सबकी नज़रें टिकी रहीं। मंच पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के भाई और उम्मीदवार संतोष सहनी मौजूद थे, जिनके समर्थन में तेजस्वी यादव ने खुलकर वोट मांगे और पूरे जोश के साथ गठबंधन की एकता का संदेश दिया।

तेजस्वी ने जनसभा में कहा — “ये चुनाव सिर्फ किसी एक विधायक को जिताने या हराने का नहीं है, ये बिहार को बदलने की लड़ाई है।” उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की नज़र बिहार पर है। अगर बिहार ने बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया, तो बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी नई राजनीतिक लहर उठेगी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन धर्म सबसे ऊपर है। राजद ने हमेशा अपने साथियों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि अफजल अली को पटना बुलाकर टिकट दिया गया था, लेकिन गठबंधन की एकता बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा — “लेफ्ट, कांग्रेस, वीआईपी और बाकी दलों ने कहीं न कहीं त्याग किया है। जब तक सब मिलकर कुर्बानी नहीं देंगे, जीत मुश्किल है।”

तेजस्वी ने मंच से स्पष्ट कहा कि अफजल अली से उनकी बातचीत हो चुकी है और उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की — “आपसी मतभेद भुलाकर भाजपा को हराने के लिए एकजुट हो जाइए। यही समय है जब हमें साथ खड़े होकर बिहार का भविष्य तय करना है।”

तेजस्वी की इस सभा के बाद गौड़ाबौराम की सियासत और भी दिलचस्प हो गई है। एक ओर वीआईपी के संतोष सहनी हैं, दूसरी ओर राजद के अफजल अली — और दोनों ही महागठबंधन के हिस्से। तेजस्वी का यह संतुलित बयान न केवल गठबंधन की दरार को पाटने की कोशिश माना जा रहा है, बल्कि आने वाले दिनों में यह सीट के समीकरणों को पूरी तरह बदल भी सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *