राहुल गांधी के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार, कहा- अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है

बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाज़ी ने आग लगा दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान के बाद अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

सासाराम में वैश्य समाज की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा – “अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है।” उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा राहुल गांधी और उनके सहयोगी इस्तेमाल कर रहे हैं, वह भारतीय राजनीति की परंपरा के बिल्कुल खिलाफ है। कुशवाहा बोले, “कांग्रेस के नेताओं ने मर्यादा की सारी सीमाएँ तोड़ दी हैं। जिस पार्टी के मंच से प्रधानमंत्री को अपमानित किया जा सकता है, वहाँ अब शालीनता की उम्मीद करना बेकार है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश ही नहीं, दुनिया में भी नरेंद्र मोदी का नेतृत्व सम्मान का विषय है। “मोदी जी ने भारत की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाई है, देश को नई पहचान दी है। ऐसे में जब राहुल गांधी इस तरह की टिप्पणियाँ करते हैं, तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश की जनता का भी अपमान करते हैं।”

कुशवाहा ने आगे कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि सिर्फ आलोचना करने से राजनीति नहीं चलती। “मोदी जी ने अपने काम से भरोसा जीता है, जबकि कांग्रेस के पास अब सिर्फ नकारात्मक राजनीति बची है। जब किसी पार्टी के पास मुद्दे नहीं बचते, तो वो गालियों और विवादों का सहारा लेने लगती है, और आज कांग्रेस की यही स्थिति है।”

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा – “जिस पार्टी ने कभी देश को दिशा दी, आज वही पार्टी दिशाहीन हो चुकी है। राहुल गांधी के बयान से साफ झलकता है कि अब कांग्रेस बौखलाहट और हताशा में जी रही है।”

अंत में उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से अपील करते हुए कहा – “देश की जनता सब देख रही है। वो जानती है कि कौन विकास की बात करता है और कौन सिर्फ नफरत फैलाता है। आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब देगी।”

बयान के बाद सासाराम का माहौल तालियों से गूंज उठा, और एक बात फिर साफ हो गई – बिहार की राजनीति में राहुल गांधी के बयान के बाद अब एनडीए और कांग्रेस के बीच जंग और तेज़ होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *