ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी कि AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी देश की राजनीति में सबसे बुलंद आवाजों में गिने जाते हैं। पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ओवैसी ने पूरी दुनिया में जिस तरह भारत का पक्ष रखा है उसने उनकी आवाज को और ज्यादा वजन दिया है। अपने बयानों से अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले असदुद्दीन ओवैसी शनिवार की रात 10 बजे लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ के कटघरे में होंगे और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना करेंगे। ‘आप की अदालत’ में ओवैसी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की मुलाकात तक पर बोलते दिखाई देंगे।
बड़े सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी का जन्म 13 मई 1969 को हैदराबाद में सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी और नजमुनेस्सा बेगम के घर हुआ था। वह हैदराबाद के एक प्रमुख राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा अब्दुल वाहेद ओवैसी ने 18 सितंबर 1957 को मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रूप में फिर से स्थापित किया था। उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी 1962 में आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधायक और 1984 में लोकसभा में सांसद चुने गए। असदुद्दीन ओवैसी खुद 2004 से लगातार हैदराबाद के सांसद चुने जाते रहे हैं। समृद्ध राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले असदुद्दीन ओवैसी ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए नजर आएंगे।
‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई कीर्तिमान
‘आप की अदालत’ शो में अब तक करीब 200 मशहूर हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो के वीडियो को 175 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है। इसके अलावा, टीवी पर इस शो के 1100 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में से एक है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच है, जहां बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।