बिहार में विकास ही मुख्य एजेंडा, NDA का संकल्प पत्र को लेकर भूपेन्द्र सिंह चौधरी बोले, बदल रहा है बिहार, इस भी बनेगी नीतीश सरकार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की हलचल के बीच एनडीए ने आज अपना संयुक्त संकल्प पत्र जारी किया है, और इसी पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा — आने वाले चुनाव में एनडीए का एकमात्र एजेंडा विकास और सुशासन है। बिहार ने बीते दो दशकों में जो प्रगति की है, अब उसे एक नए युग में ले जाने का वक्त आ गया है।

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि 2005 के बाद से बिहार ने एनडीए के नेतृत्व में विकास की एक लंबी यात्रा तय की है। सड़कों से लेकर स्कूलों तक, अस्पतालों से लेकर उद्योगों तक — हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिला है। केंद्र सरकार की ओर से बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई गईं — सड़क विस्तार, रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण, नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना… इन सबका सीधा लाभ आज बिहार की जनता को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि अब मुद्दा सिर्फ विकास का है — बिहार को बदलने का है। कभी जो राज्य पिछड़ेपन और अराजकता का प्रतीक माना जाता था, वही आज सुशासन और प्रगति की मिसाल बन चुका है। एनडीए सरकार ने पारदर्शिता और जनकल्याण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाई है — और यही रास्ता आगे भी जारी रहेगा।

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस बार एनडीए पहले से ज्यादा मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) और अन्य सहयोगी दल पूरी एकजुटता के साथ बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जनता का रुझान साफ है — इस बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।

विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां सिर्फ सत्ता के लिए गठबंधन करती हैं, लेकिन एनडीए का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा — “बिहार ने अराजकता, भ्रष्टाचार और ठहराव का दौर देखा है, लेकिन अब जनता जानती है कि स्थायी विकास सिर्फ एनडीए की नीतियों से ही संभव है।”

विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए आंकड़ों और उपलब्धियों के साथ जनता के सामने है। रोजगार, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कृषि सुधार — यही संकल्प पत्र के असली मुद्दे हैं। बिहार को पूर्वी भारत का विकास मॉडल बनाना अब सिर्फ सपना नहीं, बल्कि एनडीए का ठोस इरादा है।

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अपने भाषण के अंत में कहा — “अब बिहार ठहराव नहीं, तरक्की की मिसाल बनेगा। एनडीए की सरकार जनता की आकांक्षाओं को हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *