Allu Arjun के छोटे भाई Allu Sirish ने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो …

साउथ इंडस्ट्री से इस वक्त सबसे प्यारी और चर्चित खबर सामने आई है — सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और तेलुगु एक्टर अल्लू शिरीष ने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई कर ली है।
जी हां, अल्लू परिवार में एक बार फिर खुशियों की बहार आई है, और फैंस सोशल मीडिया पर इस कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

अल्लू शिरीष ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में वो और नयनिका एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
दोनों की मुस्कान और साथ में झलकता प्यार, फैंस के दिलों को छू गया।
इस पोस्ट के कैप्शन में शिरीष ने लिखा — “आख़िरकार, मैंने अपनी जिंदगी के प्यार नयनिका से खुशी-खुशी सगाई कर ली।”

ये सगाई एक बेहद खूबसूरत और पारिवारिक माहौल में हुई, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूरा परिवार मौजूद रहा।
शाही अंदाज़ में सजे इस कार्यक्रम की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और फैंस इस कपल की केमिस्ट्री पर दिल हार बैठे हैं।

दिलचस्प बात ये है कि अल्लू शिरीष ने अपने दादा अल्लू रामलिंगैया के जन्मदिन, यानी 1 अक्टूबर को ही अपनी सगाई का ऐलान किया था।
उस वक्त उन्होंने पेरिस के एफिल टॉवर के सामने नयनिका का हाथ थामे एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी, और लिखा था — “आज इस खास दिन पर, अपनी जिंदगी के सबसे प्यारे इंसान के साथ ये पल शेयर कर रहा हूं।”

अब जब तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, तो साफ है कि अल्लू शिरीष और नयनिका एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
फैंस अब बेसब्री से इन दोनों की शादी की डेट का इंतजार कर रहे हैं।

अल्लू परिवार की इस खुशखबरी ने पूरे साउथ इंडस्ट्री में जश्न का माहौल बना दिया है — और कहना गलत नहीं होगा कि ये जोड़ी, अपने प्यार और सादगी से दिल जीत चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *