‘मोकामा जैसी घटना मेरे साथ….’, बक्सर में मनोज तिवारी के काफिले पर हमला, राजद पर लग रहा आरोप

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बक्सर जिले के डुमरांव में एक बड़ी राजनीतिक हलचल मच गई है। शनिवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान हंगामा हो गया, और उनके काफिले पर कथित तौर पर आरजेडी समर्थकों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।

जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। जब उनका काफिला अरियाव ब्रह्म बाबा स्थान के पास पहुंचा, तभी अचानक कुछ लोगों ने “आरजेडी जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। माहौल बिगड़ गया और भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हूटिंग करते हुए उनके काफिले की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके वाहनों पर डंडे बरसाए, आरजेडी का झंडा लगाने की कोशिश की और गाड़ियों के शीशे तोड़ने की कोशिश भी की।

मनोज तिवारी ने कहा — “जब हमने विरोध किया, तो हमारे काफिले को चारों तरफ से घेर लिया गया। हालात इतने खराब हो गए कि ड्राइवरों को तेजी से गाड़ियां निकालनी पड़ीं। हमें लगा कि कहीं मोकामा जैसी घटना यहां भी न हो जाए।” उन्होंने इस पूरे मामले को लोकतंत्र पर सीधा प्रहार बताया और चुनाव आयोग व प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यह खुला अपराध है, महागठबंधन चुनाव के दौरान हिंसा और डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल होगा।

सांसद मनोज तिवारी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है और बक्सर के एसपी तथा जिला प्रशासन को सूचित किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो और स्थानीय गवाहों के आधार पर दोषियों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए।

बक्सर एसपी ने बताया कि मनोज तिवारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस वीडियो फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि माहौल शांत रहे और दोबारा ऐसी स्थिति न बने।

वहीं, आरजेडी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि बीजेपी यह सब नाटक कर रही है, ताकि चुनावी ध्यान अपनी ओर खींचा जा सके। आरजेडी नेताओं का कहना है कि बीजेपी खुद भड़काऊ बयान देती है और जब माहौल गरम होता है, तो उसे विपक्ष के सिर मढ़ देती है।

बक्सर की इस घटना के बाद अब सियासत और गरमाती नजर आ रही है। एक तरफ बीजेपी इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है, तो दूसरी तरफ आरजेडी इसे राजनीतिक नौटंकी कह रही है। बिहार में अब हर सभा, हर रोड शो और हर बयान चुनावी रणभूमि बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *