इंदौर। इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कैट रोड स्थित एक केमिकल गोदाम में उस वक्त भीषण आग लग गई जब अंदर देवउठनी ग्यारस की पूजा चल रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे उठी आग की लपटें कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम में फैल गईं। आसपास धुआं फैलने लगा और देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में लपटों ने सब कुछ राख में बदल दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान ज्योति और रामकली बाई के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोदाम में पूजा के दौरान जलते दीपक से एक महिला की साड़ी में आग लग गई, जो पास रखे ज्वलनशील पदार्थ तक पहुंच गई। इससे विस्फोट हुआ और कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम लपटों में समा गया। राऊ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाए और आग लगने की पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की जाए।
फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। लोगों में डर और दुख का माहौल है — देवउठनी पूजा की खुशियां मातम में बदल गईं।

