भोजपुर में मोदी की चुनावी हुंकार: जनता का भोजपुरी में अभिनंदन, विपक्ष पर जमकर कटाक्ष, योजनाओं को लेकर गिनाई उपलब्धियां

भोजपुर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी हुंकार से गूंज उठा। मझौंवा हवाई अड्डा मैदान में उमड़ी जनसैलाब के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। भाषण की शुरुआत में उन्होंने भोजपुरी में जनता को संबोधित करते हुए कहा — “हमर भोजपुर के सभे जनता के प्रणाम।” बस, इतना सुनते ही पूरा मैदान मोदी-मोदी के नारों से थर्रा उठा। मोदी ने कहा कि विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में एक करोड़ रोजगार सृजित किए जाएंगे ताकि बिहार के युवाओं को अब अपने घर-परिवार छोड़कर दूसरे राज्यों में भटकना न पड़े।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में भोजपुर समेत बिहार के लाखों गरीबों को मुफ्त राशन, पक्के घर और गैस कनेक्शन का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले के सवा लाख से ज्यादा परिवारों को आवास योजना का फायदा मिला है, जबकि पूरे बिहार में 60 लाख से अधिक घर बन चुके हैं।

मोदी ने संविधान, सुरक्षा और लोक आस्था पर भी जोर दिया। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को भारत की एकता और सुरक्षा को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया। वहीं, छठ पूजा जैसी लोक आस्थाओं का सम्मान करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हमारी सरकार हर उस परंपरा का आदर करती है जो भारत की आत्मा में बसी है।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए का घोषणापत्र ईमानदार है, जबकि विपक्ष के वादे सिर्फ छल और कपट से भरे हैं। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार अपहरण, अपराध और भय के साए में जीता था, और अब वही लोग फिर से सत्ता में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि आरजेडी का मुख्यमंत्री बने, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद की घोषणा करवा दी — इस पर पूरा मैदान ठहाकों और तालियों से गूंज उठा।

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान भोजपुर का पूरा मैदान उत्साह और जोश से भर गया। मंच पर एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे और हर ओर मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे। सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने जनता से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन की अपील की और कहा कि विकास की इस यात्रा को कोई नहीं रोक सकता। भोजपुर की यह जनसभा न सिर्फ एनडीए के लिए जनसमर्थन का प्रतीक बनी, बल्कि इसने पूरे बिहार के चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *