मुकेश सहनी बोले — नीतीश कुमार मेरे अभिभावक, भाजपा गरीबों और पिछड़ों को नहीं देना चाहती सम्मान!

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अब सियासी माहौल पूरी तरह गरमा चुका है। हर दल अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनता तक पहुंच रहा है। इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्मभूमि रहुई प्रखंड, नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी उमैर खान के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। भारी भीड़ देखकर साफ हो गया कि सहनी अब भी मल्लाह और पिछड़े वर्ग के बीच गहरी पकड़ रखते हैं।

सभा में भावनात्मक लहजे में बोलते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं। उन्होंने बिहार को बदलने का काम किया है। आज जब वे अस्वस्थ हैं, तो उनकी विरासत और सपनों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होंने कहा कि वो विकास और सम्मान की राजनीति में विश्वास करते हैं और महागठबंधन इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है — एक ऐसा बिहार बनाने के लिए, जहां हर वर्ग को उसका हक और सम्मान मिले।

भाजपा पर निशाना साधते हुए सहनी बोले — जब राहुल गांधी एक मछुआरे के बेटे के साथ तालाब में उतरकर मछली पकड़ते हैं, तो भाजपा के लोगों को जलन क्यों होती है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अंबानी-अडानी के घर शादियों में शामिल होते हैं, तब कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन जब राहुल गांधी गरीब मल्लाह समाज के साथ खड़े होते हैं, तो भाजपा के पेट में दर्द होने लगता है। यही बताता है कि भाजपा गरीब और पिछड़े समाज को सम्मान देना ही नहीं चाहती।

सहनी ने जोश में कहा — अब मल्लाह समाज जाग चुका है। जिन्होंने हमें नीचा दिखाया, वो इस बार वोट से जवाब पाएंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन आज बिहार की एकमात्र उम्मीद है। हम सिर्फ सरकार नहीं बदलना चाहते, बल्कि सोच बदलना चाहते हैं। भाजपा समाज को बांटने में लगी है, जबकि महागठबंधन सबको जोड़ने का काम कर रहा है।

उन्होंने जनता से अपील की कि यह चुनाव विकास बनाम भेदभाव का है। अब तय करना है कि बिहार किस दिशा में जाएगा। मंच से सहनी ने महागठबंधन प्रत्याशी उमैर खान को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा में कांग्रेस, राजद और VIP के कई नेता मौजूद थे, जिन्होंने जनता से एकजुट होकर मतदान करने की अपील की।

मंच से उमैर खान ने कहा कि रहुई और नालंदा की जनता इस बार जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास और सम्मान की राजनीति को चुनेगी।

सभा के अंत में सहनी ने कहा — “हमारा सपना है कि हर गरीब बच्चा पढ़े, हर घर में रोजगार हो और हर समाज को बराबरी का हक मिले। यही नीतीश कुमार की असली विरासत है, और अब मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा।”

मंच से विदा लेते समय भीड़ में “मल्लाह समाज की जय” और “VIP पार्टी जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे। सहनी ने कहा — “जनता का जोश बता रहा है कि उमैर खान ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। अब बिहार शरीफ की जनता तय कर चुकी है — जय बिहार, जय महागठबंधन!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *