अनंत सिंह के समर्थन में उतरे ललन सिंह – बोले, NDA जीता तो नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री!

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर से चर्चाओं के केंद्र में है। नेता दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में जेल में बंद जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में अब खुद केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह मैदान में उतर आए हैं। सोमवार को ललन सिंह मोकामा पहुंचे और अनंत सिंह के समर्थन में जबरदस्त रोड शो किया। हजारों की भीड़ उमड़ी और माहौल “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “NDA फिर से सरकार बनाएगा” के नारों से गूंज उठा।

अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं। उन पर 30 अक्टूबर को मोकामा टाल में नेता दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप लगा है। एक नवंबर की रात पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बावजूद इसके, जेडीयू अब हर हाल में मोकामा की सीट बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है।

ललन सिंह ने पंडारक से मोकामा तक करीब 30 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। उन्होंने जनता से कहा — “अनंत सिंह के खिलाफ जो साजिश रची गई है, उसका सच जल्द सामने आएगा। पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा।”

उन्होंने कहा कि मोकामा की यह घटना किसी एक व्यक्ति की गलती नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। कई वीडियो सामने आए हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि इसके पीछे गहरी योजना थी। ललन सिंह ने कहा — “हम चाहते हैं कि पुलिस हर चेहरे को बेनकाब करे। और एक बात साफ है — बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी के नेतृत्व में फिर से NDA सरकार बन रही है। पूरा बिहार मोदी-नीतीश की जय-जयकार कर रहा है।”

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ललन सिंह बोले — “कभी तालाब में नहाने लगते हैं, कभी खुद को किसान बताते हैं। लेकिन जनता सब जानती है कि ये दिखावे की राजनीति है। कांग्रेस और विपक्ष सिर्फ झूठ फैलाने में व्यस्त हैं, जबकि NDA सरकार जनता के विकास पर ध्यान दे रही है।”

उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री दोनों पदों पर कोई रिक्ति नहीं है। यानी NDA जीता तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।

मोकामा की राजनीति अब पूरी तरह गर्म हो चुकी है। एक ओर अनंत सिंह जेल में हैं, तो दूसरी ओर ललन सिंह के रोड शो ने माहौल को फिर से पलट दिया है। जेडीयू इस सीट को हर हाल में अपने पास रखना चाहती है।

ललन सिंह के तेवरों और भीड़ के जोश ने साफ कर दिया — मोकामा अब सिर्फ एक चुनावी मैदान नहीं, बल्कि बिहार की सियासी इज़्जत की लड़ाई बन चुका है। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि जनता जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह के साथ खड़ी रहती है या इस बार सियासी समीकरण कुछ नया रंग दिखाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *