प्रियंका गांधी की गरज – पक्की नौकरी, फ्री बिजली और महिलाओं को सम्मान भत्ता, साथ ही पीएम मोदी को दी ‘अपमान मंत्रालय’ बनाने की सलाह!

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और पहले चरण के मतदान में अब बस दो दिन बाकी हैं। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सोनबरसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की। प्रियंका के मंच पर आते ही भीड़ “कांग्रेस आएगी, बदलाव लाएगी” के नारों से गूंज उठी।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसा और कहा — “मैं प्रधानमंत्री को एक सुझाव देना चाहती हूं। उनका समय देश के विकास, रोजगार और उद्योग लगाने में लगना चाहिए, लेकिन वे विरोध करने वालों को देशद्रोही बताते हैं। इसलिए मेरा सुझाव है कि वे एक नया मंत्रालय बनाएं — ‘अपमान मंत्रालय’। जब भी कोई अपनी नौकरी या हक की बात करे और उन्हें अपमान लगे, तो यही मंत्रालय उन्हें बुलाए। इस मंत्रालय में मेरे परिवार पर की गई गलत टिप्पणियों का भी रिकॉर्ड रखा जाए, जिससे एक पूरी लाइब्रेरी बन जाएगी।”

प्रियंका ने अपने भाषण में बिहार के पलायन और बेरोजगारी की समस्या को गहराई से उठाया। उन्होंने कहा — “बिहार से लाखों लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं। अपने घर-परिवार से दूर रहकर खून-पसीना बहाते हैं, क्योंकि यहां रोजगार की व्यवस्था नहीं है। पहले किसान खेती से कमा लेते थे, लेकिन अब उनकी मेहनत का दाम तक नहीं मिलता। आज हालत यह है कि बिहार के नौजवान मजबूरी में पलायन कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा — “मोदी जी ने देश के सारे बड़े उद्योग अपने दोस्तों को दे दिए हैं। अडानी को तो बिहार की जमीन एक रुपए प्रति एकड़ के भाव में दे दी गई, लेकिन अगर आप वही जमीन लेना चाहेंगे तो लोन लेना पड़ेगा। और आपका लोन कभी माफ नहीं होगा, जबकि मोदी जी के दोस्तों के हजारों करोड़ों माफ हो जाते हैं।”

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण के दौरान महागठबंधन की “गारंटी लिस्ट” भी पेश की। उन्होंने कहा — “हमारी सरकार बनी तो बिहार के हर घर में रोजगार, हर परिवार में सम्मान और हर वर्ग को उसका अधिकार मिलेगा।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर परीक्षा की फीस माफ होगी, परीक्षा में आने-जाने का किराया दिया जाएगा, जॉब कैलेंडर से सभी नियुक्तियाँ समय पर पूरी होंगी और पेपर लीक पर सख्त कार्रवाई होगी। हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 2000 एकड़ में एजुकेशन सिटी और इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाएंगे। गरीब परिवारों को ₹2 लाख की मदद देकर अपना उद्योग शुरू करने का मौका दिया जाएगा। खाली सरकारी पदों पर भर्ती होगी और बिहार के युवाओं को विशेष आरक्षण मिलेगा। अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय और जीविका दीदियों को ₹30,000 मासिक वेतन और पक्की नौकरी दी जाएगी। वृद्ध और विधवा महिलाओं को ₹1,500 पेंशन मिलेगी जो हर साल ₹200 बढ़ेगी।

महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा — “हम हर बहन और बेटी को ₹2,500 का मान-सम्मान भत्ता देंगे और भूमिहीन परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमीन देंगे, जिसका मालिकाना हक महिलाओं के नाम होगा।” उन्होंने कहा कि ₹25 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा, पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी और संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने किसानों को एमएसपी की गारंटी, 200 यूनिट फ्री बिजली, मनरेगा में ₹300 मजदूरी और काम के दिन दोगुने करने का वादा किया। साथ ही दिव्यांगजनों को ₹3,000 पेंशन, 5 नए एक्सप्रेसवे, और पंचायत से लेकर निकाय तक ईबीसी व एससी के लिए बढ़ा हुआ आरक्षण लागू करने का आश्वासन दिया।

प्रियंका गांधी का यह भाषण जनता में जोश और उम्मीद की नई लहर लेकर आया। भीड़ ने तालियों और नारों से उनका स्वागत किया और पूरे मैदान में गूंज उठा — “प्रियंका आई हैं, बदलाव लाई हैं… बिहार में अब जनता की सरकार आएगी!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *