पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी तापमान चरम पर पहुंच चुका है। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। खड़गे ने कहा कि भाजपा और जेडीयू की सरकार ने बिहार को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है, और अब जब चुनाव आ गया है तो जनता को लुभाने के लिए झूठे वादों का पिटारा खोल दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा — “मोदी झूठों के सरदार हैं। वे जहां जाते हैं, झूठ ही बोलते हैं। उन्होंने बिहार का विकास नहीं, सिर्फ विहार किया है।” खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शिक्षा और रोजगार दोनों को चौपट कर दिया है। आज देशभर में 50 लाख सरकारी पद खाली हैं, स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है और अस्पतालों की हालत बदतर हो चुकी है। उन्होंने कहा — “अब बिहार की जनता समझ चुकी है, जो झूठ बोलेगा वही हारेगा।”
खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और कहा — “प्रधानमंत्री मोदी के रविवार वाले रोड शो की तस्वीरों में नीतीश कुमार नजर ही नहीं आए। क्या अब वे एनडीए के लिए बोझ बन गए हैं? जिनके साथ मिलकर सरकार बनाने की बात हो रही है, वही नेता अब तस्वीरों से गायब हैं। एनडीए के अंदर साजिशें चल रही हैं, कौन कब पलटी मार दे कोई नहीं जानता — यही इनकी असली राजनीति है।”
महिलाओं के खाते में दस हजार रुपये ट्रांसफर करने की नीतीश सरकार की घोषणा पर भी खड़गे ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा — “नीतीश जी को लगता है कि 10 हजार रुपये देकर वो महिलाओं का वोट खरीद लेंगे, लेकिन बिहार की महिलाएं समझदार हैं। वे अगर दस लाख भी डाल दें, तब भी वोट सोच-समझकर ही पड़ेगा। यह सब दिखावा है, जबकि असली मुद्दे — महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य — पर सरकार चुप है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी साफ कर दिया कि नीतीश कुमार के लिए अब महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा — “नीतीश चाहे पलटी मारें या पलटी पलटी खेलें, अब महागठबंधन का दरवाजा उनके लिए बंद है।”
खड़गे ने आगे कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है। कांग्रेस ने सोच-समझकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा — “कांग्रेस डरती नहीं है, साथ चलती है। हम अपने सहयोगियों के साथ प्रेम और सम्मान से बिहार में बदलाव की लड़ाई लड़ रहे हैं।”
अंत में खड़गे ने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा — “अब वक्त आ गया है झूठ और छल से ऊपर उठने का। बिहार को पलायन-मुक्त, सम्मानजनक और स्वाभिमानी राज्य बनाना है। महागठबंधन को वोट दीजिए और बिहार में नई शुरुआत कीजिए।”

