फुलवारी में लालू यादव का दमदार रोड शो, इमरान प्रतापगढ़ी बोले – 14 नवंबर को बनेगी महागठबंधन की सरकार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी माहौल चरम पर पहुंच चुका है। पटना के बाद अब फुलवारी की सड़कों पर भी जबरदस्त राजनीतिक जोश देखने को मिला, जब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव CPI(ML) उम्मीदवार गोपाल रविदास के समर्थन में विशाल रोड शो में शामिल हुए। लालू यादव कार में सवार होकर जनता का अभिवादन करते नजर आए, जबकि सड़कों पर सैकड़ों कार्यकर्ता झंडे लहराते, “लालू यादव जिंदाबाद” और “महागठबंधन एकजुट है” के नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। दोनों ओर खड़े लोगों ने फूल बरसाकर अपने नेता का स्वागत किया और पूरा फुलवारी चुनावी जोश से गूंज उठा।

लालू यादव ने जनता से मुखातिब होते हुए कहा — “अबकी बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है।” उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था से लोग तंग आ चुके हैं। एनडीए के झूठे वादों से जनता थक गई है और अब महागठबंधन के साथ खड़ी है। लालू ने कहा कि हमने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाई है, और अब बिहार को फिर से रोजगार और सम्मान वाला राज्य बनाना है। तेजस्वी यादव इस राज्य को नई दिशा देंगे।

फुलवारी के उम्मीदवार गोपाल रविदास की तारीफ करते हुए लालू यादव ने कहा — “गोपाल रविदास समाज के सच्चे सिपाही हैं, जिन्होंने गरीबों और मजदूरों की लड़ाई लड़ी है। उन्हें विधानसभा भेजना जनता का हक है।” रोड शो के दौरान समर्थक लगातार “तेजस्वी हमारा नेता है”, “लालू-तेजस्वी जिंदाबाद” के नारे लगाते रहे। कई जगहों पर मंच सजाए गए थे, जहां स्थानीय नेताओं ने भी जनता को संबोधित किया और लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

इस बीच कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता अब परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने कहा कि हर रैली में अपार जनसमूह उमड़ रहा है, लोग बदलाव चाहते हैं और इस बार बिहार की जनता एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। इमरान ने दावा किया कि 14 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू ने बिहार को सिर्फ वादों का राज्य बना दिया है, जबकि जनता अब विकास और रोजगार चाहती है।

फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से CPI(ML) उम्मीदवार गोपाल रविदास को महागठबंधन के साझा उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है, और लालू यादव की मौजूदगी ने यहां के चुनावी समीकरणों को और दिलचस्प बना दिया है।

रोड शो के दौरान लालू यादव ने एनडीए पर तीखा हमला बोलते हुए कहा — “ये लोग बिहार को लूटने में लगे हैं। विकास की बातें सिर्फ भाषणों तक सीमित हैं, गरीबों और किसानों की कोई सुनवाई नहीं होती।” उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार बिहार को बचाने के लिए महागठबंधन को वोट दें। रोड शो के अंत में हजारों समर्थकों ने गूंजता हुआ नारा लगाया — “भाजपा हटाओ, बिहार बचाओ!”
पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे ताकि भारी भीड़ के बावजूद माहौल शांत और उत्साहपूर्ण बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *