पीएम मोदी बोले – बिहार में NDA की प्रचंड जीत तय, जिन्होंने छठी मइया का किया अपमान, उनकी जब्त होनी चाहिए जमानत

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिहार की महिला कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए की प्रचंड जीत का भरोसा जताया और विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर अभूतपूर्व उत्साह में हैं और इस बार का चुनाव विकास बनाम जंगलराज की लड़ाई है।

कार्यक्रम के दौरान बेगूसराय, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर सहित कई जिलों से जुड़ी भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से सीधे संवाद किया और अपने अनुभव साझा किए। संवाद की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा — “मैंने इस चुनाव को बहुत करीब से देखा है और एक बात निश्चित कह सकता हूं, NDA इस चुनाव में भारी बहुमत से जीत रही है।” उन्होंने कहा कि जनता का मूड साफ है और लोग अब किसी भी कीमत पर बिहार को फिर से जंगलराज में लौटने नहीं देना चाहते।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री भावनात्मक होते हुए बोले — “इस चुनाव में ऐसी विजय दीजिए कि जिन्होंने छठी मइया का अपमान किया है, जिन्होंने बिहार को जंगलराज में झोंक दिया था, उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए।” उनके इस बयान पर जुड़ी हुई महिला कार्यकर्ताओं ने “जय छठी मइया” के नारे लगाए। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा — “यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि बिहार की संस्कृति, मातृशक्ति और मर्यादा की रक्षा का चुनाव है।”

कार्यक्रम के दौरान बेगूसराय की महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बिहार रिकॉर्ड तोड़ेगा और NDA को 225 सीटें मिलेंगी। इस पर प्रधानमंत्री मुस्कुराए और बोले — “आपके इस आत्मविश्वास में ही बिहार की जीत झलक रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की महिला कार्यकर्ता ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान को ज़मीन पर बखूबी उतार रही हैं। उन्होंने कहा — “जहां-जहां मेरी रैलियां हुईं, वहां महिलाओं की उपस्थिति और जोश देखकर मैं गर्व महसूस करता हूं। बिहार की नारी शक्ति अब NDA की रीढ़ बन चुकी है।”

बेगूसराय से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री को बताया कि इस बार महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मतदान करेंगी, क्योंकि उन्होंने डबल इंजन की सरकार से वास्तविक बदलाव महसूस किया है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा — “आप सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर शानदार काम कर रही हैं। अब मतदान के दिन गीत गाते हुए, जुलूस निकालिए और लोगों को वोट डालने के लिए बूथ तक लेकर जाइए। लोकतंत्र का यह पर्व उत्सव की तरह मनाइए।”

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा — “बिहार के गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने विकास को महसूस किया है। अब जनता जान चुकी है कि विकास की गाड़ी सिर्फ एनडीए ही चला सकती है। इस बार जनता पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ेगी और जिन्होंने बिहार को अंधकार में रखा, उन्हें अब तक की सबसे बड़ी हार मिलेगी।”

प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को पूरे बिहार में बूथ स्तर पर लाइव देखा गया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 6 और 11 नवंबर को बिहार की हर महिला NDA की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *