बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अररिया में एक विशाल रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मैथिली में करते हुए कहा — “हमर बिहार के लोगन के बहुत-बहुत प्रणाम।” मंच से पीएम मोदी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि आज पूरे बिहार में सिर्फ एक ही आवाज गूंज रही है — “फिर एक बार NDA सरकार।”
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर मुस्कराते हुए कहा — “मेरे मन में एक सवाल है, आप सब इतनी सुबह-सुबह इतनी बड़ी संख्या में कैसे आ गए? क्या घरवालों को खाना मिला या सुबह चार बजे उठकर बनाकर आई हैं?” उनके इस अंदाज़ पर भीड़ में ठहाके गूंज उठे। मोदी ने आगे कहा — “आपका ऐसा स्नेह और प्यार बहुत कम लोगों को मिलता है। हेलिकॉप्टर से जब मैंने दृश्य देखा तो चारों तरफ लोगों का सैलाब था। यह नजारा खुद बता रहा है कि नतीजा क्या होगा।”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला और कहा कि “RJD और कांग्रेस ने बिहार को सिर्फ विश्वासघात दिया है। इन लोगों ने सालों तक सत्ता में रहकर बिहार को पीछे धकेला, लेकिन हमारी सरकार ने इसे अंधकार से निकालकर विकास की रोशनी में लाया।” उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना बेहद जरूरी है, लेकिन जहां कट्टा और क्रूरता का राज होता है, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां करप्शन और कटुता की राजनीति होती है, वहां समाज में सद्भाव नहीं रह सकता, और ऐसे लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री ने NDA सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा — “हमने सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनाए हैं। आज गरीब का हक सीधे उसके बैंक खाते में पहुंच रहा है। हमने बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।” उन्होंने जनता से NDA प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा — “आपका हर वोट बिहार को विकास के नए युग में ले जाएगा।”
अररिया में सभा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका अगला कार्यक्रम आयोजित है। बताया जा रहा है कि भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में करीब एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है। मंच पर भाजपा, जदयू और लोजपा (आर) के कई उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे, जिनमें नारायणपुर से शैलेंद्र, गोपालपुर से बुलो मंडल, भागलपुर से रोहित पांडेय और पीरपैंती से मुरारी पासवान शामिल हैं।
अररिया की यह रैली बिहार चुनाव में NDA के लिए न सिर्फ ताकत का प्रदर्शन रही, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के जोशीले संबोधन ने माहौल को पूरी तरह चुनावी ज्वार में बदल दिया।

