हमें वोट नहीं डालने दिया गया” – पटना में दो महिलाओं ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं पहली बार ऐसा अनुभव हुआ

Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है और जैसे-जैसे समय बीत रहा है, मतदाताओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। राज्य की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है और सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की जा चुकी है। लेकिन इस बीच पटना से एक चौंकाने वाली शिकायत सामने आई है, जहां दो महिला मतदाताओं ने दावा किया है कि उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई।

मतदान केंद्र के बाहर खड़ी श्रेय मेहता ने मीडिया से बात करते हुए कहा — “हमारे पास वोटर आईडी है, नाम मतदाता सूची में भी दर्ज है, लेकिन बीएलओ ने हमें वोटर स्लिप नहीं दी। उन्होंने कहा कि इसे डिजिटल रूप से डाउनलोड करो, जबकि कई लोगों को यहां स्लिप दी जा रही है। मेरा नाम सूची में सीरियल नंबर 17 पर है, मैं सुबह साढ़े छह बजे से यहां इंतजार कर रही हूं, लेकिन अब मैं थक गई हूं। अगर वोट डालने नहीं दिया जा रहा, तो हम घर जा रहे हैं। आज हम अपना वोट नहीं डालेंगे।”

वहीं, दूसरी वोटर अनुपमा शर्मा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा — “मेरे पास पहचान पत्र भी है और नाम सूची में भी है, लेकिन सिर्फ इसलिए मुझे रोक दिया गया क्योंकि मेरे पास वोटर स्लिप नहीं है। मुझे कहा गया कि पांच मिनट रुकिए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह पहली बार है जब मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है।”

पटना के इस मतदान केंद्र पर महिलाओं की यह शिकायत प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जबकि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, मतदाता पहचान पत्र और सूची में नाम होने पर कोई भी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है, क्योंकि बिहार चुनाव के इस पहले चरण में ऐसे विवाद लोकतंत्र के इस महापर्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *