बिहार चुनाव 2025 – भागलपुर में आज अमित शाह की दो विशाल रैलियां, पीरपैंती और बिहपुर में गरजेंगे गृह मंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भागलपुर जिले के दौरे पर हैं, जहां वे दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली सभा पीरपैंती विधानसभा के खबासपुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगी। यहां अमित शाह भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। मैदान पूरी तरह सज चुका है, पंडाल तैयार हैं और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि अधिकतम भीड़ जुटाई जा सके।

इसके बाद अमित शाह की दूसरी जनसभा बिहपुर विधानसभा के जयरामपुर उच्च विद्यालय मैदान में दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर होगी। इस सभा में वे भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर शैलेंद्र कुमार के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। पार्टी के अनुसार, ये दोनों रैलियां एनडीए की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा हैं और अमित शाह अपने भाषणों के जरिए बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे।

भागलपुर जिला प्रशासन ने दोनों सभाओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। पुलिस, प्रशासनिक अफसर, बम निरोधक दस्ते और एंबुलेंस की टीमें मौके पर तैनात हैं ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो। पूरा इलाका सुरक्षा घेरे में है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल लगाया गया है।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि अमित शाह की ये रैलियां बिहार में चुनावी माहौल को और अधिक गति देंगी और एनडीए के पक्ष में मजबूत लहर पैदा करेंगी। शाह अपने संबोधन में विकास, कानून व्यवस्था, रोजगार और केंद्र व राज्य की संयुक्त योजनाओं पर जनता से संवाद करेंगे।

भागलपुर जिले में 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी है, और उससे पहले अमित शाह का यह दौरा एनडीए के लिए बेहद निर्णायक साबित हो सकता है। आज का दिन बिहार की चुनावी राजनीति में एक और बड़ा मोड़ लाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *