बॉलीवुड की ग्लैमरस जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर अब गूंजी है नन्हे पांवों की आहट। आज यानी 7 नवंबर को कटरीना ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है। दोनों के फैंस के लिए यह खुशखबरी किसी तोहफे से कम नहीं। बेटे के जन्म के बाद विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर यह गुड न्यूज़ सभी के साथ साझा की।
विक्की ने अपने पोस्ट में एक प्यारा सा कार्ड शेयर किया है जिसमें लिखा है – “हमारी झोली खुशियों से भर गई है। बड़े प्यार और दुलार से हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं।” इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा – “Blessed” और साथ में लगाया रेड हार्ट और ओम का इमोजी।
याद दिला दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इसी साल 23 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस तस्वीर में विक्की अपनी पत्नी के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए थे और दोनों के चेहरे पर खुशी और प्यार साफ झलक रहा था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था – “हम अपने जीवन के सबसे खूबसूरत अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ।”
कटरीना और विक्की की प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी। यह शादी बेहद निजी और शाही अंदाज़ में हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
अब जब दोनों माता-पिता बन गए हैं, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ की बधाइयों की झड़ी लग गई है। कटरीना और विक्की के लिए यह एक नई शुरुआत है — खुशियों, प्यार और नन्हीं मुस्कानों से भरी।

