पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जहां सियासत अपने चरम पर है, वहीं आज महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन पूरे प्रदेश में खास अंदाज़ में मनाया गया। चुनावी हलचल और व्यस्त कार्यक्रमों के बीच भी उनके जन्मदिन ने एक बड़ा राजनीतिक संदेश दे दिया — “जनता के बीच रहकर ही असली जश्न होता है।”
पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव का जन्मदिन सादगी और समाजसेवा के रंग में डूबा नजर आया। समारोह के दौरान गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को किताबें, कलम और मिठाइयाँ बाँटी गईं। पार्टी नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा शिक्षा, युवाओं और सामाजिक समानता की बात करते हैं — इसलिए इस बार उनका जन्मदिन भी उसी सोच को समर्पित रहा। कई जिलों में राजद कार्यकर्ताओं ने गरीब बच्चों को स्टेशनरी और मिठाई बाँटकर समाज में संवेदना और एकता का संदेश दिया।
जन्मदिन के बावजूद तेजस्वी यादव ने प्रचार अभियान से ज़रा भी विराम नहीं लिया। वे सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में रैलियों को संबोधित कर रहे थे। मंच से उन्होंने कहा — “बिहार के हर घर की तरक्की ही मेरा असली जन्मदिन का तोहफा है।” महागठबंधन की ओर से बताया गया कि तेजस्वी का पूरा ध्यान जनता के मुद्दों पर केंद्रित है और वे अपना यह खास दिन जनता के बीच रहकर ही मना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी यादव के जन्मदिन की धूम रही। ट्विटर (X), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। समर्थकों और नेताओं ने उन्हें “बिहार की उम्मीद”, “युवा बिहार का चेहरा” और “बदलाव की नई पहचान” जैसे शब्दों से संबोधित किया। पटना से लेकर पूर्णिया तक हर ओर एक ही नारा गूंजता रहा — “तेजस्वी के संग नया बिहार बनेगा!”

