90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों की नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। उनकी पत्नी सुनीता आहुजा ने एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा बयान दिया है जिसने हर किसी को चौंका दिया। सुनीता ने कहा — “गोविंदा बहुत अच्छे बेटे हैं, अच्छे भाई हैं, लेकिन एक अच्छे पति कभी नहीं रहे।”
उन्होंने बताया कि गोविंदा अपनी फिल्मों और हीरोइनों के साथ ज़्यादा वक्त बिताते थे, जबकि परिवार को वक्त देने में हमेशा पीछे रहे। सुनीता ने कहा — “एक स्टार की पत्नी होना आसान नहीं है, हमें अपने दिल को पत्थर का बनाना पड़ता है। मैं भी यही करती रही।”
38 साल की शादी के बाद सुनीता का कहना है कि अब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने क्या सहा है। उन्होंने कहा — “हर इंसान जवानी में गलतियां करता है, मैंने भी कीं और गोविंदा ने भी। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी अगर कोई वही गलतियां दोहराए, तो वो शर्म की बात है।”
अपने दर्द को जाहिर करते हुए सुनीता ने कहा — “मैंने तो पहले ही कह दिया था, अगले जन्म में तुम मेरे पति नहीं, मेरे बेटे बनकर आना… सात जन्म की बात छोड़ो, ये एक ही जन्म काफी है।”
सुनीता के इस बयान के बाद एक बार फिर से गोविंदा और उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई महीनों से दोनों के बीच तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अब सुनीता के इस बयान ने उन खबरों को और हवा दे दी है।
फिलहाल, गोविंदा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सुनीता का यह दर्द भरा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग कह रहे हैं — “कभी हंसाने वाला ही आज अपने घर की मुस्कुराहट खो चुका है।

